बिहार

लोगों की सेहत का ख्याल रखना और बीमारों को इलाज मुहैया कराना बहुत बड़ा नेक काम है: हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): सेहत अल्लाह तआला की बड़ी नेमत है, इस्लाम ने सेहत की हिफाजत के लिए इलाज का हुक्म दिया है. लोगों की सेहत का ख्याल रखना और बीमारों को इलाज मुहैया कराना बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है. ये बातें अमीर शरीयत बिहार, ओड़ीशा और झारखंड मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने शनिवार को मौलाना सज्जाद मेमोरियल हॉस्पिटल के रिनोवेटेड ओपीडी का उदघाटन करते हुए कही.

इस अवसर पर नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें ढाई हजार से अधिक रोगी लाभान्वित हुए.मरीजों की निशुल्क जांच की गई उन्हें उपयोगी सलाह दी गई तथा आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाइयां भी दी गईं. इस मौके पर हजरत अमीर शरीयत ने अस्पताल के सचिव मौलाना सोहेल अहमद नदवी और सभी डॉक्टरों, कर्मचारियों और सहायकों को शुभकामनाएं दीं.उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रशंसा और प्रोत्साहन के रूप में, उन सभी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया.

जिन डॉक्टरों और कर्मचारियों को उनके अच्छे काम के लिए सर्टिफिकेट ऑफ अप्रीसिएशन से सम्मानित किया गया, उनमें डॉ. एस. निसार अहमद, डॉ. गुलाम मोहिउद्दीन अशरफी, डॉ. नजीर अहमद खान, डॉ. सैयद यासिर हबीब, डॉ. मुहम्मद तकी इमाम, एस.ए.ए. नौशाद, डॉ. अबू बक्र नजमी, डॉ. मुहम्मद नजीरुल हक, डॉ. शबाना परवीन, डॉ. मुहम्मद शादाब, डॉ. शाहीन जफर, डॉ. फौजिया शफी, डॉ. राणा शमीम, डॉ. रजिया शाहीन, डॉ. नाहिद फातिमा, डॉ. महबूब आलम, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. इकबाल हुसैन, डॉ. फहद नसीम, डॉ. सानिया खुर्शीद, डॉ. खुर्शीद परवीन, एजाज अहमद, फरीद अख्तर, मनवर इरशाद, आरिफ सिद्दीकी, फिरदौस आलम शामिल हैं.

Advertisements
Ad 2

हजरत मौलाना मुहम्मद शमशाद रहमानी कासमी साहिब नायब अमीर शरीयत बिहार ओडिशा एवं झारखंड ने भी पुनर्निर्मित ओपीडी के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इससे अस्पताल की लोकप्रियता में और वृद्धि होगी और जरूरतमंद रोगियों को लाभ पहुंचेगा . उन्होंने आशा व्यक्त की कि जल्द ही अन्य विभागों का भी नवीनीकरण किया जाएगा. इमारत शरिया के कार्यवाहक नाजिम हजरत मौलाना मुहम्मद शिबली अल-कासमी ने कहा कि हजरत अमीर शरियत ने एक साल के अंदर कई ऐसे काम किए हैं, जो इमारत शरिया के इतिहास का एक उज्ज्वल हिस्सा हैं.

मौके पर काजी शरीयत मौलाना अंजार आलम कासमी , अस्पताल के सचिव मौलाना सोहैल अहमद नदवी , इरशादुल्ला अध्यक्ष बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड, मौलाना मुफ्ती वसी अहमद कासमी, मौलाना मुफ्ती मुहम्मद सनाउल हुदा कासमी, नायब नाजिम, मौलाना अहमद हुसैन कासमी सहायक नाजिम , अस्पताल के अध्यक्ष प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अहमद अब्दुल हई , शूरा सदस्य हाजी एहसानुल हक, मौलाना इजाज अहमद , पूर्व अध्यक्ष बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, एसएम शराफ पूर्व अध्यक्ष सुगरा वक्फ बोर्ड, मौलाना मिन्हाज आलम नदवी प्रभारी परियोजना प्रबंधन विभाग, मौलाना शमीम अकरम रहमानी, सहायक काजी शरीयत, हाफिज एहतेशाम आलम रहमानी, इमारत शरिया के शूरा सदस्य, मौलाना सैयद मुहम्मद आदिल फरीदी, सैयद जमाल साहिब उर्फ नन्हू, नैयर आजम साह, हुमायूं अशरफ, सैयद असगर हुसैन और अस्पताल के अन्य कर्मचारी और इमारत शरिया के कार्यकर्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर