बिहार

सूफी संत हमेशा भाईचारा का देते हैं संदेश- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

मनेर, आंनद मोहन मनेर में सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी और मखदुम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्लाह अलेह के दरगाह के परिसर में हर साल शोहबत मेले के अवसर पर सूफी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का उद्घाटन सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान व विधायक भाई वीरेंद्र ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन भाषण में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि सूफी संतों के आशीर्वाद से ही समाज व राज्य का अग्रतर विकास होता है। सूफी संत हमेशा भाईचारा का संदेश देते हैं। मनेर शरीफ से ही सूफिज्म की शुरुआत हुई। इसलिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहल पर हर साल मनेर में सूफी महोत्सव का आयोजन होता है।

Advertisements
Ad 2

अगर इस मामले या विकास के मामले में कहीं कुछ कमियां रहेगी तो निश्चित तौर पर राज्य सरकार पूरा करने का प्रयास करेगी। वही मौके पर विधायक भाई वीरेंद्र ने कार्यक्रम स्थल पर खाली कुर्सियां व प्रोटोकॉल को लेकर अधिकारियों की जमकर खिंचाई की। विधानसभा में मेरे द्वारा मामला उठाए जाने पर सीएम नीतीश कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत की। तो आप सभी अधिकारी इसे खाना पूर्ति नहीं करें। कार्यक्रम में केवल अधिकारी ही नजर आ रहे हैं लोगो का पता ही नहीं है। प्रोटोकॉल का जरा भी ख्याल नहीं है नगर परिषद के प्रथम व्यक्ति अध्यक्ष को बैठने के लिए दूसरी पंक्ति में जगह दी जा रही है। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष विद्याधर विनोद, उपाध्यक्ष शंकर यादव, पटना जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक सहित पटना जिला के प्रशासन लोग मौजूद थे। वहीं सूफी महोत्सव में आए आफरीन ग्रुप के कलाकारों ने अपने कला से लोगों का मनोरंजन किया।

Related posts

थोक विक्रेता अशोक हत्याकांड के आरोपी के घर कुर्की ज़ब्ती!

एसएसबी जवानों ने कार से गाजा के साथ एक तस्कर को धरदबोचा

अनियंत्रित शुगर की वजह से बढ़ जाती है गर्भावस्था से जुड़ी चुनौतियां