बिहार

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की अनुमंडलीय स्तरीय बैठक

फारबिसगंज(चंदन कुमार): आगामी 4 जनवरी से विद्यालय संचालन को लेकर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की अनुमंडलीय स्तरीय बैठक स्थानीय पाठशाला स्कूल मटियारी फारबिसगंज के प्रांगण में जिला अध्यक्ष सिबतैन अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सदस्यों ने कोरोना काल में हुई समस्याओं से एसोसिएशन को अवगत कराया एवं उसके समाधान हेतु एसोसिएशन को कुछ नियम बनाने का आग्रह किया जिस संदर्भ में सर्वसम्मति से पारित हुआ कि जिले के प्राइवेट स्कूल नए बच्चों का नामांकन विद्यालय परित्याग पत्र (टी०सी०) व नो ड्यू सर्टिफिकेट के माध्यम से ही ले सकेंगे! अगर किसी विद्यालय द्वारा किसी दूसरे विद्यालय के बच्चों का बच्चे का नामांकन बिना किसी छानबीन व सर्टिफिकेट सीधे लिया जाता है। ऐसी शिकायत अगर एसोसिएशन को आती है तो उसे पूर्व के विद्यालय का कुल बकाया भुगतान विद्यालय कोष से करना पड़ेगा। अगर कोई विद्यालय इस नियम का पालन नहीं करते हैं तो एसोसिएशन कार्रवाई करने को बाध्य होगी साथ ही निर्णय लिया गया कि पिछले साल मार्च महीने से पूर्व की बकाया राशि को अभिभावकों को विद्यालय से समन्वय स्थापित कर भुगतान करना होगा लेकिन जिन अवधि में विद्यालय संचालन नहीं हुआ है उसके लिए विद्यालय अभिभावकों से कोई भी शुल्क नहीं लेंगे क्योंकि कोरोना काल के दौरान अभिभावकों की भी स्थिति चरमरा गई है लेकिन बच्चे पूर्व में जिस विद्यालय में पढ़ रहे थे उस विद्यालय को छोड़कर किसी दूसरे विद्यालय में आसानी से नहीं जा सकेंगे। वही मौके पर जिला अध्यक्ष सिबतैन अहमद ने कहा कि संगठन में शक्ति है और हमें सर्वसम्मति से एसोसिएशन द्वारा बनाए गए नियम का पालन करना है तभी हम अपनी मर्यादा को बरकरार रखते हुए सुचारू ढंग से विद्यालय का संचालन कर पाएंगे और अगर ऐसी शिकायत एसोसिएशन को आती है तो वैसे विद्यालयों के ऊपर एसोसिएशन कार्रवाई करने व जुर्माना लगाने के लिए विवश होगी.

Advertisements
Ad 2

वही प्रखंड अध्यक्ष खुर्शीद खान ने कहा कि कोरोना काल में हर वर्ग की स्थिति बदतर हुई है लेकिन विद्यालय संचालक ज्यादा प्रभावित हुए हैं इसलिए धैर्य के साथ कार्य लेना है और अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर विद्यालय को पुनः व्यवस्थित ढंग से संचालित कराना है। सचिव अजीत सिन्हा ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए वर्ग 9 से ऊपर के संस्थानों को उचित गाइडलाइन के साथ खोलने का निर्णय स्वागत योग्य है सभी स्कूल प्रशासन उन नियमों का पूर्ण रुप से पालन करते हुए विद्यालय का संचालन प्रारंभ करें साथ ही उन्होंने कहा कि उच्च व माध्यमिक वर्गों के संचालन के उपरांत सरकार समीक्षा करेगी तत्पश्चात 18 जनवरी से प्राइमरी सेक्शन के स्कूल भी खोले जा सकेंगे। मौके पर ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के संस्थापक राशिद जुनैद ने अपने व वतव्य ने कहा कि हमारी एकजुटता हमारी पहचान है इसलिए सभी शैक्षणिक संस्थान एक- दूसरे का ख्याल रखते हुए विद्यालय का संचालन उचित मापदंड व एसोसिएशन द्वारा बनाए गए नियमों के आधार पर करें ताकि आने वाले समय में कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो और आपसी समन्वय बनी रहे। वही इस मौके पर दिलीप वर्मा, राजेश्वर प्रसाद, बिनोद वैभव, नवनित सिन्हा, प्रमोद मिश्रा, विभास झा, सोनू जी, उमेश झा, अरुण झा, रविन्द्र सिंह, रविन्द्र झा, कुणाल केडिया, पिंटू गोयल, श्री प्रकाश राय, राकेश ठाकुर, रामेश्वर जी, अभय सिन्हा सुमन जी, अनिमेष कुमार, कार्तिक सिंह अभिषेक जी, एस पी कार पत्, संजीव चौधरी राजेश मिश्रा, आयुष, प्रणव कुमार, ज्योति कुमार, राजेश रोशन, कामदेव मंडल, आशीष झा इत्यादि शामिल थे।

Related posts

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का हुआ उद्घाटन

भाजपा कार्यकर्ता ने आदिवासी टोला अचरा में चलाया सदस्यता अभियान

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फुलकाहा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कर किया पूजा प्रारंभ