बिहार

वंडरलैंड अकेडमी डुमरिया में विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

वंडरलैंड(अरुणजय प्रजापति): एकेडमी डुमरिया मे अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया जिसमें विद्यार्थियों को परिणाम घोषित करते हुए मेडल एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया बता दे कि पिछले 13 नवंबर 2022 को वंडरलैंड एकेडमी डुमरिया में अर्धवार्षिक परीक्षा का समापन हुआ था

जिसकी परीक्षा फल गुरुवार को घोषित कर दि गई जिसमें सोनाक्षी कुमारी, विशाल कुमार (यूकेजी) एलिजाबेथ, राहुल कुमार(वर्ग पहली) राकेश कुमार, फ़ैज़ आलम(वर्ग दूसरी) दीपांशु कुमार, रितिक कुमार (वर्ग तीसरी) अनीशा कुमारी, आकाश कुमार(वर्ग चौथी) बबीता कुमारी, रौनक कुमार(वर्ग पाचवी) नीतू कुमारी (वर्ग 6) पृथ्वीराज (वर्ग 7) एवं नाज फातमा(वर्ग 8) को विद्यालय के उप प्रधानाध्यापक श्री राजेश अग्रवाल एवं सहायक शिक्षकों के द्वारा पुरस्कार एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक व निर्देशक संदीप अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने की जरूरत है कड़ी मेहनत से ही आप बुलंदी को छू सकते हैं आपकी मेहनत केवल आपका ही नहीं बल्कि हमारे समाज हमारे गांव यहां तक की हमारे देश का भविष्य तय करती है

Advertisements
Ad 2

इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए की वह अनुशासित रहकर शिक्षा हासिल करें और अपने क्षेत्र का नाम रौशन करें, शिक्षा के स्तर को और भी बेहतर करने की बात कही गई।वहीं उपस्थित उपप्रधानाध्यापक राजेश अग्रवाल ने कहा कि आए दिन विद्यार्थियों में शिक्षा की नई उमंग देखने को मिल रही है सुदूरवर्ती क्षेत्र से भी विद्यार्थी विद्यालय में पहुंच पा रहे हैं और पढ़ाई में रुझान दिखा रहे हैं।

कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वही दूसरी ओर विद्यालय के प्रधानाध्यापक व निर्देशक संदीप अग्रवाल ने नववर्ष के आगमन पर विद्यार्थियों को वंडरलैंड अकैडमी डुमरिया में 100 लड़कियों का नामांकन निःशुल्क करने की घोषणा की है।

इस बीच विद्यालय के प्रधानाध्यापक व निर्देशक संदीप अग्रवाल उप प्रधानाध्यापक राजेश अग्रवाल सहायक शिक्षक नजर उद्दीन अंसारी, अनिल कुमार ,सुजीत कुमार ,प्रदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार ,नसीम आलम , फरीदा खातून ,रुखसाना परवीन एवं खुशबू कुमारी मौजूद थे।

Related posts

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा