बिहार

पटना में छात्रों ने आक्रोश मार्च निकाला, ऑफिस एवं ओपीडी में की जायेगी तालाबंदी

पटना(न्यूज क्राइम 24): पारा मेडिकल छात्र संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण के आह्वान पर बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अन्य जिलों के पारा मेडिकल संस्थान में 10 मई 2023 से आयोजित होने वाले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन को सफल बनाने को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु पीएमसीएच एवम एनएमसीएच के पारा मेडिकल छात्र संघ इकाई के अध्यक्ष मनोहर कुमार जी के नेतृत्व मे सैकड़ो छात्रों ने आक्रोश मार्च निकाला एवम प्रिंसिपल कार्यालय के समक्ष कई घंटे नारेबाजी किया एवम आगामी 10 मई से प्रिंसिपल ऑफिस एवम ओपीडी में तालाबंदी की जायेगी।

प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण जी ने कहा की अगर सरकार मांग पूरी करने का नोटिफिकेशन आ जारी नहीं करेगी तो कल बिहार के सभी जिले में सभी मेडिकल कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जायेगी सरकार को सभी जिले के सिविल सर्जन को पूर्व में ही सुचिता किया जा चुका है।

मुख्य मांगे इस प्रकार:-

1)पारा मेडिकल काउंसिल का गठन यथाशीघ्र किया जाए एवं सभी ट्रेड से दो दो सदस्यों को जोड़ा जाए।

2)बिहार पारा मेडिकल का सत्र नियमित किया जाए एवं लंबित परीक्षा लिया जाए एवं लंबित परीक्षाफल प्रकाशित किया जाए।

3)सभी जिला में संचालित पारा मेडिकल कॉलेज में छात्रों को पढ़ाने के लिए यथाशीघ्र ट्यूटर डेमोंस्ट्रेटर लेक्चरर की नियुक्ति/ व्यवस्था की जाए।

Advertisements
Ad 2

4)सभी नामांकित पारा मेडिकल छात्रों के लिए स्वीकृत 1500 रुपैया प्रति महीना पैड इंटर्नशिप की राशि यथाशीघ्र मुहैया कराई जाए।

5)बिहार में शुरू किए गए नए पारा मेडिकल कोर्स जैसे एनएसथीसिया टेक्निशियन, ब्लड बैंक टेक्निशियन, रेडियोलॉजी टेक्निशियन, हॉस्पिटल डोमिसिलिअरी केयर असिस्टेंट,ऑर्थोप्टिक्स, ऑर्थोप्टिक एंड प्रोश्थेटिक, प्लास्टर टेक्नीशियन, आदि का नियमावली बनाई जाए जिससे छात्रों का भविष्य पता चल सके।

6) सभी मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल ग्रेजुएशन एवम मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई शुरू कराया जाए।

7)सभी जिले में चल रहे पारा मेडिकल कॉलेज के छात्रों को जिले के अस्पतालो में प्रशिक्षण के लिए जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था राज्य सरकार यथाशीघ्र करें जिससे छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर सके।

आक्रोश मार्च में पारा मेडिकल छात्र संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण प्रधान सचिव सुरेंद्र सुमन उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, रजनीश झा प्रियेश वर्मा रोहित राज, धीरज कुमार अमित कुमार, आकाश कुमार, अंकिता कुमारी, शालिनी कुमारी, खुशबू खुशी, पल्लवी कुमारी, नीतू कुमारी, आनंद कुमार अमर कुमार, अमन कुमार सहित सैकड़ों छात्र शामिल थे।

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव