बिहार

एक्जाम में एंट्री पर रोक लगाने से छात्रों ने जम कर किया हंगामा

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): बाईपास थाना क्षेत्र में प्राइम टेस्ट एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड में ऑनलाइन एग्जाम (stet commerce) एक्जाम में एंट्री पर रोक लगाने से छात्रों ने जम कर हंगामा किया साथ ही सेंटर पर तोड़ फोड़ की और कई कंप्यूटरों को भी छतिग्रस्त किया। वही छात्रा ने संस्थान पर एग्जाम में धांधली करने की बात कही। वही छात्रा का आरोप है की 11:00 बजे एंट्री था और 11:30 बजे रिर्पोटिंग टाइम था ।

Advertisements
Ad 2

जहां एंट्री के दौरान एक मिनट लेट होने पर रोक लगा दिया गया है। वही रोक लगाने को लेकर छात्रों ने हंगामा करते हुए बाईपास हाइवे रोड को जाम कर दिया। वही हंगामा और जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परीक्षार्थी को शांत कराने की कोशिश की लेकिन उग्र परिचार्थी प्रशासन की बात सुनने को तैयार नहीं हुए। वही एग्जाम कोऑर्डिनेटर अंजनी सिंह छात्रों से अपील की सभी परीक्षार्थी शांति पूर्व एग्जाम दे लेकिन स्टूडेंट मानने को तैयार नहीं है वही स्टूडेंट का कहना है कि एग्जाम में धांधली हुआ है इस लिए एक्जाम को कैंसिल किया जाय

Related posts

पटना साहिब प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद का हुआ भव्य स्वागत

लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी का निरीक्षण

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा मीडिया सेंटर का उद्घाटन, ‘मोदी संग बिहार’ गीत लॉन्च

error: