बिहार

केक काटकर छात्र-छात्राओं ने मनाया शिक्षक दिवस

पटना, रॉबीन राज। गुरुवार को पटना यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन विभाग के छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ केक काट कर मनाया। सर्वप्रथम डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्राएं ने स्वागत गान गाकर सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निदेशक डॉ० दिलीप राम, डॉ० गौतम कुमार, प्रशांत रंजन, रचना सिंह, मुदसीर सिद्दीकी को अंग वस्त्र व पुष्प देकर सम्मानित किया गया। वहीं गिफ्ट देकर शुभकामनायें दी गई।

Advertisements
Ad 2

इस मौके पर पत्रकारिता विभाग के छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों के सम्मान में भाषण, काव्यपाठ आदि प्रस्तुत कर अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करते नज़र आये। इस मौके पर शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी बच्चो को दी। उन्होंने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी एवं आदर्श, आज के पारिद्रिश्य में शिक्षक दिवस की महता, गुरु-शिष्य परम्परा आदि विषयों पर अपना विचार रखें। मंच संचालन शिवांगी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्राची ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सानिया, कावेरी मिश्रा, मधुयंका राज, विशाल, हर्ष, अभिषेक, सन्नी, संतोष, शिवानी, सुरुचि, अमित समेत सभी छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts

खानकाह ए मुजिबिया में चादरपोशी करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

एसएसबी 56 वीं वाहिनी के जवानों ने दस किलो गांजा के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार!

प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए