उत्तरप्रदेशताजा खबरें

छः जनवरी को सड़क दुर्घटना में हुई मौत के खिलाफ छात्रों ने प्रशासन का फूंका पुतला!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): नवानगर बजरंग पीजी कॉलेज दादर आश्रम के समीप पर बीते 6 जनवरी को ब्यासी दुर्घटना को लेकर नौजवानों ने पूर्व उपाध्यक्ष अजित पासवान और अतुलेश यादव पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ के नेतृत्व मे पुलिस प्रसाशन का पुतला दहन किया. बताते चले की विगत 6 जनवरी को नो एंट्री के समय ट्रक को एंट्री देने के कारण ब्यासी ढाले पर विश्वकर्मा पासवान की ट्रक द्वारा कुचलने से मौके पर ही मृत्यु हो गई. जिससे वहां के स्थानीय छात्रनेताओ और युवाओं ने चक्का जाम कर प्रशासन पर सवाल खड़ा किया तो पुलिस नेता अपना दमनकारी रवैया अपनाते हुवे स्थानीय लोगों पर लाठी चार्ज कर मुक़दमे मे फसा दिया. यहां तक उन छात्रों और छात्र नेताओं पर 307, 308 गंभीर धाराओं मे मुकदमा लाद दिया. वहीं छात्रनेता इस मुद्दे को लेकर लामबंद हो रहे है और आंदोलन को धार दें रहे है, इस कड़ी मे सिकन्दरपुर मे छात्रनेताओ नेता बैठक कर पुतला दहन किया और कहा की जल्द से जल्द दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही हो और निर्दोष छात्रों को बरी किया जाए. इस मौके पर शहजाद अंसारी अतुल मनीष अखिलेश सत्य प्रकाश विशाल पासी सनी कुलदीप चौहान अमित यादव आदि लोग मौजूद थे।

Advertisements
Ad 1

Related posts

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

News Crime 24 Desk

नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज सेविका रीना त्रिपाठी ने युवाओं को दिया संदेश

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

error: