तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): भाखड़ा व्यास कर्मचारी यूनियन के चुनाव में आज मतदान करवाया गया. बीबीएमबी में मान्यता के लिए हुए इस चुनाव में दो कर्मचारी यूनियन एटक एम्प्लाइज यूनियन तथा कर्मचारी जत्थेबंदी के बीच सीधी टक्कर हुई. इस वार तीसरी यूनियन इंटक (इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस) मैदान में नही थी. इस वार इंटक यूनियन ने एटक एम्प्लाइज यूनियन को अपना समर्थन दिया हुआ था. पोलिंग के वाद हुई गिनती में कुल 1036 वोटों से 967 वोट पोल हुए गिनती में दो वोट रद्द किये गए. चुनाव में चार वार से जीत रही एटक को झटका लगा उसे कर्मचारी जत्थेबंदी ने 83 वोट से हराया कर्मचारी जत्थे बंदी को 524 वोट मिले जबकि एटक यूनियन को 441 वोट मिले अपनी जीत के वाद विजेता यूनियन के समर्थकों ने ढोल बजा तथा लड्डू बाँट ख़ुशी मनाई।
previous post