अररिया, रंजीत ठाकुर : रविवार को 56 वीं वाहिनी स.सी.ब.बथनाहा के कार्यक्षेत्र बाह्य सीमा चौकी “ई”समवाय बेला के बी.ओ.पी.तीनखम्भा के कार्यक्षेत्र में, गांव भैरोगंज अंसारी टोला में भारतीय बोर्डर सीमा स्तंभ संख्या 196/3 के नजदीक भारत की ओर लगभग 10 मीटर भारत साइड तस्करी का गांजा 9.5 किलो ग्राम नेपाल से भारत के तरफ लाया जा रहा था।
जिसे सशस्त्र सीमा बल के पेट्रोलिंग टीम द्वारा जब्त किया गया। वहीं तस्कर मौके से फरार हो गया। जप्त गाजा को आवश्यक कार्यवाही के बाद बसमतिया थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया ।
