अररिया, रंजीत ठाकुर 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के निर्देशन में डी समवाय डुबाटोला बीओपी के क्षेत्र में स्थित हरिरा गांव के मध्य विद्यालय में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाकर जन कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पशु चिकित्सा शिविर में डॉ.घनश्याम पटेल, उप कमान्डेंट ( पशु चिकित्सा) क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के द्वारा सीमावर्ती पशुओं की निःशुल्क जांच की गई तथा उनके परामर्श के अनुसार 56वीं वाहिनी के पशु चिकित्सा शाखा के स्टाफ द्वारा स्थानीय पशुपालकों को मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया।
पशु चिकित्सा शिविर से 47 सीमावर्ती पशुपालक के 132 पशु लाभान्वित हुए। एवं मधुमक्खी प्रशिक्षक द्वारा 21 ग्रामीणों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया गया।
सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई। इस अवसर पर 56 वीं वाहिनी के डी समवाय के कमांडर निरीक्षक सामान्य धीरेंद्र प्रताप सिंह ,स्थानीय ग्रामीण व 56वीं वहिनी के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।