अररिया, रंजीत ठाकुर एसएसबी 56 वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देश पर मंगलवार को बीओपी कुशमाहा के कार्यक्षेत्र स्थित गांव मुशहरी टोला में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर सीमावर्ती 46 पशुपालकों के 123 पशु का जांच कर मुफ्त दवाइयों का वितरण किया।
शिविर में फारबिसगंज के प्रसिद्ध डॉक्टर रामशरण राम के द्वारा जांच किया गया तथा परामर्श के अनुसार एसएसबी मेडिकल स्टाफ के द्वारा दवा का वितरण किया गया। एसएसबी द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम को ग्रामीणों ने काफी प्रशंसा की। इस मौके पर पशु चिकित्सक सहित लगभग एक दर्जन एसएसबी के कर्मी मौजूद थे।