अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के नेतृत्व में अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद, प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, मनरेगा पीओ हंसराज, तथा भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सुराणा, नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी एवं कई संस्था के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम में एसएसबी द्वारा चलाए जा रहे अमृत कलश महोत्सव अंतर्गत क्षेत्र के सभी गांव से 1 सितंबर से 30 सितंबर 2023 तक प्रत्येक घरों से मिट्टी एकत्रित की जा रही थी।
एकत्रित मिट्टी को आज 10अक्टूबर 2023 को 56 वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीनों, जनप्रतिनिधि, डाक विभाग,अन्य सहयोगी संस्था व नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स के साथ अमृत कलश यात्रा के माध्यम से कार्यक्रम कर एकत्रित मिट्टी भारी कलश को कमाडेंट श्री विक्रम एवं उपस्थित पदाधिकारी जनप्रतिनिधि के हाथों प्रखंड विकास पदाधिकारी नरपतगंज को सुपुर्द किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विक्रम ने कहा मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के दौरान देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ का आयोजन किया जाएगा. यह ‘अमृत कलश यात्रा’ देश के हर कोने से 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर दिल्ली आएगी। इन कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगी। मिट्टी का नमन और वीरों का वंदन; मेरी माटी मेरा देश अभियान के प्रमुख घटक हैं।
ऐसा करने के पीछे का उद्देश्य भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करना है। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सर्वजनों को राष्ट्र के सर्वांगीण विकास हेतु श्री विक्रम ने पंच प्राण की प्रतिज्ञा दिलाई तथा उपस्थित क्षेत्र के ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, के साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं, महिलाओं मीडिया बंधु को धन्यवाद दिया। मौके पर एसएसबी के सभी अधिकारी मौजूद रहे।