पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): स्वयंसेवी संस्था “प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन” के अन्तर्गत पटना शहरी क्षेत्र के चार केन्द्रों मालसलामी, नून का चौराहा, गायघाट, त्रिपोलिया पर संचालित “सेकेंड चांस कार्यक्रम” के तहत पढ़ाई छोड़ चुकी उनसठ बालिकाओं ने 2021-2022 सत्र में बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षा एवं परीक्षा बोर्ड, पटना से दसवी की परीक्षा उत्तीर्ण किया है। संस्था द्वारा उपरोक्त चार केन्द्रों पर सोलह साल से ऊपर की वैसी बालिकाएँ जिन्होंने किसी भी कारण से दसवीं की परीक्षा नही दी ,उनको शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ते हुए एक साल की तैयारियां करा कर पुनः दसवीं की परीक्षा देने के लिए बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षा एवं परीक्षा बोर्ड,पटना से परीक्षा दिलाई जाती हैं । इन बालिकाओं को एक साल में सभी विषयों के संकाय शिक्षकों के द्वारा विशेष पद्धति व गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण एवं तैयारी कराके परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है।
इस कार्य मे संस्था के सदस्य अमन कुमार ,रुचि गुप्ता,गौरव कुमार ,राहुल कुमार,पवन कुमार ,खुशबू कुमारी,उपेंद्र कुमार , गौरव कुमार , राम कुमार ,नेहा श्री ज्ञान की मुख्य भूमिका रही है।साथ ही संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक संजय कुमार , कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय के द्वारा इन बालिकाओं की बेहतर तैयारी हेतु समय-समय पर मार्गदर्शन तथा हौसला बढ़ाने का कार्य किया गया।