बिहार

पटना में अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी अभियान की छठी दिन की कार्रवाई

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) आयुक्त पटना प्रमंडल मयंक वरवड़े के निदेश पर पटना शहर में अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान का छठा दिन था। यह अभियान विभिन्न नगर निकायों के अंतर्गत चलाया जा रहा है और आयुक्त स्वयं इसकी निरंतर निगरानी कर रहे हैं। सभी संबंधित एसडीओ और एसडीपीओ को इस अभियान का नियमित पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही फॉलो-अप टीम को सक्रिय रखने के लिए कहा गया है, ताकि पुनः अतिक्रमण से निपटा जा सके।

अतिक्रमण हटाने में विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी

इस अभियान में प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशामक, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत समेत कई विभागों के पदाधिकारी और कर्मी शामिल हैं।

आयुक्त श्री मयंक वरवड़े ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रभावी तरीके से अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाएं और व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई करें।

आज के अतिक्रमण उन्मूलन अभियान की प्रगति

आज पटना के विभिन्न अंचलों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।

कंकड़बाग अंचल: यहां 10 बजे से 2:30 बजे तक अभियान चलाया गया, जिसमें अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया और ₹7,000/- जुर्माना वसूल किया गया।

दानापुर अंचल: खगड़ी रोड से टी-प्वाईंट तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया, 25 अवैध बैनर/पोस्टर और अन्य सामान जप्त किया गया, और ₹3,500/- जुर्माना वसूल किया गया।

अजीमाबाद अंचल: डंका ईमली से गिरजा हॉस्पिटल तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया, 8 अवैध बैनर/पोस्टर हटाए गए और ₹4,400/- जुर्माना वसूल किया गया।

पटना सिटी अंचल: कंगनघाट से गुरूद्वारा तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया, एक ठेला जप्त किया गया और ₹6,000/- जुर्माना वसूल किया गया।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

कुल जुर्माना वसूली

आज के अभियान में विभिन्न अंचलों से कुल ₹20,900/- जुर्माना वसूला गया।

विशेष वाहन चेकिंग अभियान

आयुक्त के निर्देश पर यातायात पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विशेष वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया।

सख्त कार्रवाई और फॉलो-अप टीम की सक्रियता

आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण उन्मूलन अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा और फॉलो-अप टीम पुनः अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। वरीय पुलिस अधीक्षक को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि थानाध्यक्ष अतिक्रमण हटाने का विवरण स्टेशन डायरी में अंकित करें और पुनः अतिक्रमण न हो।

मॉनिटरिंग सेल का गठन

आयुक्त श्री मयंक वरवड़े के निर्देश पर, जिला पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अतिक्रमण उन्मूलन अभियान की निगरानी के लिए एक पाँच-सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल का गठन किया है। इसमें अपर जिला दंडाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट शामिल हैं।

आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर अभियान को सफलतापूर्वक निष्पादित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और अतिक्रमण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जाएगी।

Related posts

नरपतगंज में पर्चा वाली जमीन पर पड़ोसी कर रहा है जबरन कब्जा, न्याय के लिए भटक रहे हैं पीड़ित

BPSC Protest : प्रशांत किशोर गिरफ्तार!

सड़क हादसे में एक छात्र की मौत, एक अन्य घायल!