अररिया, रंजीत ठाकुर। अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के नया भरगामा पंचायत के वार्ड 14 में डायरिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। डायरिया से कथित तौर पर दो की मौत के बाद गांव के लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं। वहीं डायरिया के कारण हो रही मौत स्वास्थ विभाग के दावों का पोल खोलती नजर आ रही है। बताया गया कि आधा दर्जन से ज्यादा लोग अभी भी डायरिया से संक्रमित हैं। जिसमें मकीना खातून,मो शमशाद,अब्दुल सत्तार,प्रवीण,मो अफजल,पुलसुम खातून शामिल हैं। उप प्रमुख शाहनवाज ने बताया कि टोले में आधा दर्जन से ज्यादा लोग अभी भी इलाजरत है।
उन्होंने बताया कि बीते एक पखवारे में दो लोग की मौत हो गई है। जिसमें बारह वर्षीय तराना एवं अस्सी वर्षीय इलियास शामिल है। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते हीं मेडिकल टीम को प्रभावित वार्ड भेजा गया। वहीं एंबुलेंस के माध्यम से पीड़ित को लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में इलाज करवाया जा रहा है। वहीं डायरिया के कहर से गांव के लोग दहशतजदा है।