फुलवारी शरीफ.अजित .नोहसा में एक मकान में दाई का काम करने गई कर्बला की रहने वाली यूवती की मौत के जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री श्याम रजक कर्बला इलाके में उसके घर पहुंचे और पीड़ित परिवार के आंसू पोंछे और कहा कि घटना दुखद है सरकार हर संभव मदद करेगी .पूर्व मंत्री ने घटनास्थल पहुँचकर घटना के संबंध मे विस्तृत जानकारी लिए. स्थानीय लोगो का कहना है कि रेप व हत्या का मामला है.इस संबंध मे प्रशासन को घटना की जांच एवं समुचित कार्रवाई के लिए निर्देश दिए एवं घटना मे संलिप्त किसी भी दोषी को बक्शा नही जाएगा तथा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा परिवार को उचित सरकारी मुआवजा दिया जाएगा.
उधर सीपीआई (एमएल) की स्थानीय प्रखंड कमेटी की टीम गुरुदेव दास के नेतृत्व में वहां पहुंचे और प्रीत परिवार से मिलकर पूरी जानकारी ली. गुरुदेव दास ने बताया कि स्थानीय लोगों से बातचीत कर पूरी घटना के बारे में पता लगाया गया है भक्त माली पीड़ित परिवार को 10 लाख सरकारी मुआवजा देने की मांग करती है.इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. माले नेताओं ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में हत्या लूट बलात्कार की घटना बढ़ गई है. अपराधी को बेखौफ़ है कोई पुलिस प्रशासन का डर नहीं है.
वही पोस्टमार्टम के बाद युवती के शव को दफन करने के लिए ले जाया गया इस बीच उससे पहले ए आई एम आई एम नेता फारूक रजा मातम पुर्सी करने मृत की लड़की के घर वालों के पास पहुंचे और घटना पर दुख का इजहार किया. फारूक राजा ने पूरे मामले की जांच और उसके बाद कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने सरकार से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा भी दिए जाने की मांग की है. ए आई एमआई एम नेता फारूक राजा युवती के जनाजे में भी शामिल हुए.