पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): इस वक्त की बड़ी ख़बर राजधानी पटना से आरही है, जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनामा बाजार की है जहां पर एक युवक की अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी है। मृत युवक का नाम विक्रम कुमार बताया जा रहा है जो कि सोनामा बाजार के एक मोबाइल दुकान में स्टाफ के रूप में काम करता था।
पीड़ित परिजनों ने बताया कि बीते दिन मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी जिसकी सूचना दीदारगंज थाना की पुलिस को दी गई और नामजद आरोपियों को भी बताया गया था। वही दीदारगंज थाने की पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाई थी जिसके बाद उनके द्वारा पुलिस को मोटी रकम देकर बाहर निकल गए। जिसके बाद वही लोगो ने आज शिकायत कर्ता को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी है। वही घटना से आक्रोशित लोगों ने NH-30 पर आगजनी कर रोडज़ाम हंगामा कर दिया है। जहां मौके पर पहुँची पुलिस को लोगो ने खदेड़ दिया है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं।