धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): कतरास उजड़ा हुआ घर फिर से बसाई शिल्पी शर्मा ने छताबाद के समाजसेवी मासूम खान ने भी बैठक कर मामले को सुलझाया आज कतरास थाना में चल रहे सीमा प्रवीण विवाद जिसमे ह्यूमन राइट्स की शिल्पी शर्मा ने इस मामले को सुलझाने के लिए काफी प्रयास किया था आखिरकार शिल्पी शर्मा के प्रयास के कारण सीमा प्रवीण के पति ने समझदारी दिखाते हुए सीमा परवीन के साथ फिर से घर बसाने का वादा किया कतरास थाना में एक बैठक कर मामले को सुलझा लिया गया और सीमा और उसके पति एक दूसरे के साथ फिर से नया जीवन शुरू करने का वादा किया सोमवार को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ निकाह किया जाएगा छाताबाद के समाजसेवी मासूम खान में इस जोड़े को मिलाने का अथक प्रयास किया और इस मामले में मासूम खान की अहम भूमिका रही इस कार्य के लिए सभी ने शिल्पी शर्मा को धन्यवाद दिया औऱ इस कार्य की सरहाना की धनबाद ने इस मामले को प्रमुखता से लोगों तक पहुंचाई थी