बिहार

1 साल पहले ध्वस्त हुआ था शेखपुरा पिपरा पुल, आखिर कब बनाया जाएगा शेखपुरा पिपरा पुल?

फुलवारी शरीफ, अजित। राजधानी पटना के संपतचक प्रखंड के कई गांवों को जोड़ने वाला शेखपुरा पिपरा का ध्वस्त हूआ पुल का अब तक निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हुआ है. यहां से आने-जाने के लिए वैकल्पिक डायवर्सन बनाया गया है जहां से लोगों को आना जाना पड़ता है. भारी वाहन और बड़े लग्जरी वाहनों को 8 किलोमीटर दूर जगनपुरा इलाके के दूसरे मार्ग से जाना पड़ता है. स्थानीय शेखपुरा और पिपरा के गांव वालों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. लोगों का कहना है कि इस पुल के दोस्त हुए लगभग 1 साल होने वाला हैं. बता दे कि पिछले साल दिसंबर महीना में आधी रात अचानक शेखपुरा पिपरा पुल ध्वस्त हो गया था इसके बाद राजनीतिक दलों एवं सरकार के अधिकारियों ने वहां दौरा करके ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द स्कूल का नया निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. स्थानीय विधायक डॉ रामानंद यादव एवं स्थानीय सांसद पटना साहिब डॉ रवि शंकर प्रसाद ने भी लोगों को आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द यहाँ नया पुल बनाया जाएगा लेकिन 1 साल गुजारने को है अभी तक पुल का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हुआ है जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी का माहौल है.

स्थानीय गांव और कॉलोनी के लोगों का कहना है कि क्षेत्रिय विधायक रामानंद यादव ने अपने लेटर पैड में पांच योजनाओं में सर्वप्रथम प्राथमिकता पिपरा शेखपुरा पूल को दी है बनाने के लिए किंतु अभी तक किसी प्रकार का कोई काम होता दिख नहीं रहा है क्षेत्रीय विधायक रामानंद यादव के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिला है.

Advertisements
Ad 1

संपतचक क्षेत्र के कांग्रेस के पुराने नेता रविंद्र पासवान पिपरा के क्षेत्रीय प्राइवेट स्कूल के संचालक जितेंद्र सर बगल के मेडिकल दुकान पप्पू कुमार अंशु कुमार एवं अन्य पिपरा शेखपुरा के ग्रामीण लोग बताते हैं कि क्षेत्रीय सांसद रवि शंकर प्रसाद ने लोकसभा इलेक्शन के प्रचार दौरान कहा था कि लोकसभा इलेक्शन के एक हफ्ते बाद ही पिपरा शेखपुरा पुल जो टूटा हुआ उसमें काम जल्द से जल्द शुरू हो जाएगा किंतु उनका यह घोषणा भी छलावा बनकर रह गया.

इस पुल से इस क्षेत्र के लगभग 25 से 30 गांव के लोगों का आवागमन होता है एवं लगभग इस क्षेत्र में 10 प्रमुख प्राइवेट स्कूल हैं जिसका इसी रास्ते से स्कूल बस एवं छात्र छात्राएं आते जाते हैं. डायवर्सन का रास्ता छोटा एवं पतला होने के कारण डायवर्शन पर तो कभी गाड़ी बादशाही पैन में लुढक कर चला जाता है जिससे लोगों को दुर्घटना सामना करना पड़ता है. पुल टूटने के पहले दिन ही संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा था कि हम 2 महीने के अंदर पुल का निर्माण कार्य शुरू करवा देंगे किंतु अभी तक इसमें 1 इंच भी काम नहीं बढ़ा. वह किसी प्रकार का दौड़ धूप नहीं कर रहे हैं जिसे यह पुल निर्माण में कार्य प्रगति हो सिर्फ उनके तरफ से भी आश्वासन ही मिलता है कि कार्य हो रहा कार्य हो रहा है और जनता परेशान है।

Related posts

11 दुल्हन की हाथों में मेहंदी रचने और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अनोखा विवाह 7 की हुई शुरुआत

पटना-जमशेदपुर वोल्वो बस सेवा की शानदार शुरुआत

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार को गिरफ्तार कर भेजा जेल

error: