बिहार

पीड़ित मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है : शशि भूषण

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पहाड़ी स्थित भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल में 177वाँ पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा एवं कृत्रिम उपकरण वितरण के अवसर पर उद्घाटनकर्ता श्री अशोक कुमार चैधरी, पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा का काम कोई भी, कहीं भी एवं किसी भी रूप में की जा सकती है। मैं भगवान से प्रार्थना करूँगा कि इस असताल के सहयोेग से 21वीं सदी में बिहार में कोई दिव्यांग न रहे। श्री चैधरी ने इस अस्पताल से अपन को जोड़कर दिव्यांगों की सेवा करने की इच्छा व्यक्त की।

मुख्य अतिथि पीड़ित मानवता को समर्पित डाॅ॰ एस.एस. झा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी होती है यहाँ आकर दिव्यांगों की सेवा करना। विशिष्ट अतिथि के रूप में आये देश-दुनिया में चर्चित मानवाधिकार टूडे के सम्पादक डॉ शशि भूषण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पीड़ित मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।इस अस्पताल की सेवा की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने का भार हम लेते हैं। जिससे की बिहार में विकलांग नामक लाचारी को समाप्त किया जा सके।

कुलपति डाॅ॰ तपन शांडिल्य ने अस्पताल की सेवा को साधुवाद दिया। समाजसेवी संजीव चैधरी ने कहा यहाँ दिव्यांगों के लिए बहुत अच्छा काम हो रहा है। इस अवसर पर गया से आये श्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा वास्तव में मानव सेवा है। आज डाॅ॰ एस.एस. झा, डाॅ॰ मिथिलेश कुमार, डाॅ॰ जीवेन्दु चैधरी एवं पारा मेडिकल टीम के द्वारा 30 दिव्यांगों की शल्य चिकित्सा तथा 40 से ज्यादा मरीजों का प्लास्टर किया गया। आज लगभग 85 मरीजों को ओ.पी.डी. में जाँच की गयी। इस अवसर पर 25 दिव्यांगों को कृत्रिम पैर एवं हाथ प्रदान किया गया।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

इस अवसर पर महिला इमदाद कमेटि की तरफ से 25 हजार रुपये की राशि तथा दिव्यांगों के लिए 5 (पाँच) व्हील चेयर भेंट की गयी। लेडिज विंग पंजाबी बरादरी की तरफ से एक प्लास्टर कटिंग मशीन अस्पताल को प्रदान किया गया। इमदाद कमिटी की सदस्या रीता सिन्हा ने भी 25,000/- रुपये की राशि भेंट की।आज का शिविर श्री के.पी.एस केसरी, पटना, श्री सुधीर अग्रवाल, गया, श्री संजीव अग्रवाल, मुजफ्फरपुर श्रीमती संगीता प्रसाद, रोटरी क्लब आॅफ पाटलीपुत्र, इमदाद महिला कमिटी, राजभवन, पटना के द्वारा प्रायोजित था।

पदम्श्री बिमल जैन ने मंच का संचालन करते हुए सभा से अपील की कि आपलोग दिव्यांग मित्र परिवार के सदस्य बनकर पीड़ित दिव्यंागजनों की सेवा कर सकते हैं। इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत अस्पताल के चेयरमैन देशबन्धु गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह एवं शाॅल प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर डाॅ॰ अभिषेक केडिया, डाॅ॰ शिल्पी केडिया तथा राजीव कुमार को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर वीणा गुप्ता, विवेक माथुर, रेखा कसेरा, संजय ड्रोलिया एवं शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी। अगला शिविर 17 मई 2025 को आयोजित है जिसके लिए मरीजों को 18 मई को आना अनिवार्य है।

Related posts

श्री राणी सती दादी जी ट्रस्ट ने अनन्या बूबना को किया सम्मानित

जिले में 100 दिनों तक चलेगा सघन टीबी उन्मूलन अभियान

NMCH अस्पताल में महिला की संदिग्ध मौत से जमकर हंगामा

error: