पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब में पानी मे तैरता शब मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई । वही शब मिलने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने तलाब के पानी से शब को बाहर निकाला और पूरे मामले की जाँच की । पुलिस ने मृतक की पहचान लोदी कटरा इलाके का रहने वाले पोस्ट आफिस में कार्यरत राकेश कुमार के रूप में किया है। बताया जाता है कि मृतक राकेश कुमार झाऊंगंज स्थित पोस्ट आफिस में कार्यरत थे और शाम से वे अपने घर से लापता थे उनके घर नही लौटे से परिजन कल शाम से ही खोज बीन कर रहे थे। परिजनो हत्या का आसंका जताया है। वही पुलिस ने मृतक की मौत पानी मे डूबने से होने की बात बता रहे है। हत्या है या डूबने से मौत हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। फिलहाल पुलिस ने शब को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है और पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।