उत्तरप्रदेश

शहर में जाम को देखते हुए शहर को किया वनवें

बलिया(संजय कुमार तिवारी): बलिया क्षेत्र में आए दिन जाम के समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रुप से नगर की यातायात की व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए वन वे व्यवस्था लागू की है। ताकि नागरिकों को रोज-रोज लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाई जा सके. आज शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात दिलाने के तहत पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी, शिवनारायण द्वारा कुछ रूट का डायवर्जन किया गया है. जिन मार्गो का परिवर्तन हुआ है वह माल गोदाम आर्य समाज रोड, टाउन हॉल, कासिम बाजार, से वैशाली तिराहा, से मवेशी अस्पताल, से हॉस्पिटल वन वे, केवल जा सकते हैं। विजयपुर से बिशुनीपुर मस्जिद सेंट्रल तिराहा केवल आ सकते हैं। सेंट्रल तिराहा से नो एंट्री चित्तू पांडे से बिशुनपुर नो एंट्री। प्रयोग के तौर पर आज लागू किया गया।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बीएसपी के प्रत्याशी का जोरदार स्वागत, बीएसपी प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी पर बोला हमला

बलिया लोकसभा सीट से बीजेपी ने नीरज शेखर को बनाया प्रत्यासी

सेवानिवृत्त बेसिक शिक्षकों का सम्मान और शिक्षक संगोष्ठीमें हुई चर्चा : रीना त्रिपाठी