नालंदा, राकेश। नालंदा छबीलापुर थाना क्षेत्र के निकट लोदीपुर स्थित पेट्रोल पंप का है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि हर रोज की तरह कल शाम को भी ड्यूटी पर गए थे, इस दौरान देर शाम पेट्रोल पंप पर तैनात एक कर्मी के द्वारा परिजनों को जानकारी दिया कि उनकी सड़क हादसे में मौत हो गई है, जब परिजन घटना स्थल पहुंचे तो देखा कि पेट्रोल पंप पर किनारे में अधेड़ का शव रखा हुआ है. जिसके बाद परिजनों ने आशंका हुआ कि इनकी मौत सड़क हादसे में नहीं बल्कि किसी ने धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया है. और हादसा करार हो इसके लिए पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे लाकर रख दिया है. वहीं पेट्रोल पंप इस घटना के बाद एक भी कर्मी वहां पर मौजूद नहीं थे तभी उन्हें शक हुआ यह उनकी हत्या कर दी गई है.
इसके बाद इसकी सूचना छबीलापुर थाने को दी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मृतक के शरीर के कुछ हिस्सों में धारदार हथियार से जख्मों के कुछ निशान भी पाए गए हैं. जिससे यह साफ होता है कि सिक्योरिटी गार्ड की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. हालांकि पुलिस हत्या या हादसा उसकी गुत्थी सुलझाने में जुटी है. मृतक की पहचान धीरेंद्र प्रसाद (55) पिता स्व. राम प्रसाद खुदागंज थाना क्षेत्र के बेलदार बीघा गांव निवासी हैं. वहीं घटना के संबंध में राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. साथ ही परिजनों की तरफ से आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. फिल्हाल इस मामले में पेट्रोल पंप पर तैनात अन्य कर्मियों से पता लगा कर मामले की जांच की जा रही है.