पटना

रामनवमी उत्सव को लेकर रुद्र शक्ति सेना संस्था की दूसरी बैठक

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): बिहार 10 अप्रैल को होने वाली रामनवमी को लेकर बिहार की राजधानी पटना प्रखंड के स्थित महादेव मंदिर निकट राष्ट्रीय कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित कि गयी। जिसकी अध्यक्षता रुद्र शक्ति सेना के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री आलोक कुमार (आशु गुप्ता) जी के अध्यक्षता मे कि गई। जिसमें सभी जिला प्रखंड सहित सभी वर्ग के लोग उपस्थित हुए। वही सभा को संबोधित करते हुए श्री आलोक कुमार (आशु गुप्ता) ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के मौके पर भगवान श्री राम की शोभा यात्रा बहुत ही धूमधाम एवं भव्य व विशाल तरीके से निकाली जाएगी। दो वर्ष कोरोना के कारण शोभा यात्रा नही निकाली गयी थी। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल को दोपहर 2 बजे निकाली जा रही श्री राम नवमी भव्य शोभायात्रा की तैयारियों तथा नगर निवासियों को निमंत्रण देने के उद्देश्य से रुद्र शक्ति सेना संस्था की दूसरी बैठक मुख्य कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न हिन्दुत्ववादी, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए और शोभायात्रा को श्री राममय बनाने के लिए सहयोग करने का आश्वासन भी सभी ने दिया। उन्होंने बताया कि रामनवमी भव्य शोभायात्रा इस बार बिहार की राजधानी पटना मे दिनाँक 10.04.2022 दिन गुरुवार समय दोपहर 02:00 बजे से ब्राह्मस्थान पंचायत मंदिर कदम कुआं से उमा सिनेमा व बड़ी ठाकुरबारी रोड होते हुए बाकरगंज से गांधी मैदान के रास्ते एक्जीविसन रोड से डाकबंगला चौराहा होते हुए महावीर मंदिर पटना जंक्शन तक रामनवमी शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें बैंड – बाजा राम सीता एवं लक्ष्मण हनुमान जी की झाँकी एवं रथ के साथ रहेगी जिसमें हजारो की संख्या मे वहां के निवासी सम्मलित रहेंगे इस अहम बैठक में राष्ट्रीय केंद्र प्रेसिडेंट श्री वी प्रकाश हिन्दू, राष्ट्रीय सदस्य व पटना जिला अध्यक्ष श्री नीरज हिन्दू, जिला पटना अधिकारी अमर देव हिन्दू, चंदन हिन्दू, कुंदन हिन्दू , अरबिंद हिन्दू समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Advertisements
Ad 1

Related posts

केंद्र सरकार के खिलाफ संपतचक महागठबंधन ने दिया धरना

श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया

error: