ताजा खबरेंबिहार

सोमवार से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे, 1 फरवरी से 28 फरवरी तक के लिए नई गाइडलाइंस जारी!

पटना(न्यूज़ क्राइम 24 डेस्क): बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने 8 फरवरी से छठी से आठवीं तक के स्कूलों को खोलने का ऐलान किया है. शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में प्राइवेट और सरकारी स्कूल के छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए 8 फ़रवरी यानी सोमवार से सभी स्कूलखोल दिए जायेंगे. वहीं सरकार ने यह फैसला लिया है कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए फिलहाल अभी 50 प्रतिशत छात्रों को ही स्कूल आने की अनुमति दी जाएगी जबकि सभी शिक्षकों को विद्यालय आना अनिवार्य रहेगा.

Advertisements
Ad 2

केंद्र सरकार का निर्देश-

केंद्र सरकार के इस आदेश के बाद गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने केन्द्र के ही दिशा-निर्देशों को उसी तारीख तक के लिए राज्य में लागू करने का आदेश जारी कर दिया है. गृह विभाग ने इसका सख्ती से पालन करने का आदेश भी दिया है. गृह मंत्रालय ने जो निर्देश जारी किए हैं, उनके मुताबिक 1 फरवरी से 28 फरवरी तक के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं. सरकार की तरफ से जारी नई गाइडलाइंस के अनुसार अब सिनेमाघरों में 50 फीसदी की क्षमता से ज्यादा लोग बैठक सकेंगे. इसके साथ-साथ स्वीमिंग पूल को सभी के लिए खोलने की भी इजाजत दी गई है. यानी स्विमिंग पूल में अब आम लोग भी जा सकेंगे।

Related posts

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

पूर्व वरीय आईएएस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी