बिहार

स्कूल के बच्चों ने ग्रीन डे धूमधाम के साथ मनाया

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): छोटी पटनदेवी स्थित किड्स हव प्ले स्कूल के बच्चों ने ग्रीन डे धूमधाम के साथ मनाया। छात्रों के लिए यह मजेदार सीखने का अनुभव रहा। स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों को परिसर में पाए जाने वाले विभिन्न हरे रंग के वस्तुओं के बारे मे जानकरी दी। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी हरे रंग की पोषकों में स्कूल मे दिखे।

Advertisements
Ad 2

कोई पत्तागोभी, तो कोई मोर, तोता तो कोई हरियाली, किसी ने कोई पेड़, पते एवं सावन की गुड़िया बना रखी थी। इस मौके पर  स्कूल की निदेशक सरिता ने बच्चों को सावन की हरियाली की महत्ता से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि रंग जीवन का एक आवश्यक अंग होता है। उन्होंने पर्यावरण तथा पेड़-पौधों की सुरक्षा पर भी प्रकाश डाला।

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी