बिहार

तीसरे जुमे की नमाज करने उमड़े रोजेदार

फुलवारी शरीफ, अजित। रमजान माह के तीसरे जुमे की नमाज अदा करने बड़ी संख्या में रोजेदार और मुस्लिम धर्मवालम्बी मस्जिदों में उमड़ पड़े. मस्जिदों में जुम्मे की नमाज अदा करने से पहले इमाम साहब ने खुतवे में लोगों को गरीबों की मदद करने के लिए प्रेरित किया.नमाज से पहले पेश इमाम व आलिमों ने रमजान की अहमियत तथा दीनी बातों पर तकरीर की.इस दौरान रमजान की फजीलत पर रोशनी डाली गई और रमजान के पाक महीने में रोजेदारों को ज्यादा से ज्यादा नेकियां कमाने का संदेश दिया गया.जिसमे तकरीर में उन्होंने जुमा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि अल्लाह का फरमान है कि नेक बनो.अल्लाह को राजी करना है तो अच्छाइयों को अपनाओ. नमाज व रोजा हर मुसलमान पर फर्ज है. रोजा रखने से इंसान कई नेकियां कमाता है. इस महीने में रोजेदार पर अल्लाह का खास रहमत होता है. यह महीना नेकियां कमाने का है. रोजेदारों के लिए यह महीना इबादत के जरिए गुनाहों से तौबा करने का महीना है. रमजान में हमें गरीबों, जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए.

Advertisements
Ad 1

दरअसल,रमजान का पवित्र मुबारक माह का दूसरा असरा चल रहा है. पटना के मुस्लिम बहुल इलाकों में तीसरे जुमे की नमाज अदा करने का उत्साह देखते ही बन रहा था. फुलवारीशरीफ के खानकाह मुजीबिया सहित मुस्लिम बहुल ईलाको पटना के सब्जीबाग , पीर दमडिया , फकीरबाड़ा , सुल्तानगंज , राजा बाजार , समनपूरा , शेखपुरा ,हमीदपुर कुर्जी , बांस कोठी , संगम कोलोनी , मैनपुरा , दुजरा ,लालकोठी दानापुर ,सुल्तानपुर , सगुना मोड़ , छोटी खगौल व बड़ी खगौल , जमालुद्दीन चक , दीघा , चितकोहरा , पहाडपुर ,अनीसाबाद , काजी नगर कोलोनी , अहमद कोलोनी , मिन्हाज नगर , शाही संगी मस्जिद , मिल्लत कोलोनी , लाल मियाँ की दरगाह , मिलकियाना , ईसापुर , खलीलपूरा सबजपूरा , नया टोला, बैतुल करीम मस्जिद, हारूण नगर , बोली मोहल्ला , कर्बला , फेडरल कोलोनी , गुलिस्तान महल्ला , मिल्लत कोलोनी , नोहसा , परसा बाजार , अब्दुल्लाह चक जानीपुर , अकबरपुर , बेउर , भुसौला दानापुर समेत आस पास के तमाम ग्रामीण व शहरी इलाके में मस्जिदों में रमजान के तीसरा जुमे की नमाज रोजेदारों ने अदा की. रोजेदारों ने देश के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी.रमजान को लेकर मस्जिदों में खासा उत्साह देखा गया.रोजेदारों ने मस्जिद में बड़े अकीदत और एहतराम के साथ नमाज अदा की.

Related posts

स्वास्थ्य जाँच कराएंगे, पटना स्वस्थ बनाएंगे

रामकृष्ण नगर में अश्लील गाना बजाने से मना करने पर दो भाइयों को पीट-पीटकर अधमरा किया

थानों में हो उर्दू अनुवादकों की पोस्टिंग : अजमल

error: