बिहार

रोहतगी पटना महिला मंडल का 7 दिवसीय समर कैंप संपन्न

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) बच्चों को हुनरमंद व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित 7 दिवसीय समर कैंप का दल्हट्टा स्थित केशरवानी पंचायत भवन में हुआ समापन कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मनोचिकित्सक डॉ. बिन्दा सिंह, समाजसेवी डॉ. विधु रानी, रीता रस्तोगी, शोभा गुप्ता, डॉ. अर्चना रोहतगी, अध्यक्ष आरती रोहतगी व सचिव राधा रोहतगी ने सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र के तैल चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं सभी अतिथियों का स्वागत पर्यावरण जागरूकता संदेश देते हुए पौधा, अंगवस्त्र व प्रतिक चिन्ह देकर किया गया. बच्चों ने योगा, अबेकस, डांस की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया. महिलाओं ने रैंप पर कैटवॉक किया तो तालियों की गड़गड़ाहट से परिसर गूंज उठा।

मनोचिकित्सक डॉ. बिन्दा सिंह ने कहा कि इस तरह के समर कैंप में बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। डॉ. विधु रानी, अध्यक्ष, लायंस क्लब ऑफ़ पटना हार्मोनी ने कहा कि छुट्टीयों में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए समर कैंप बेहद जरूरी है।

Advertisements
Ad 2

रीता रस्तोगी, पूर्व मेयर प्रत्याशी सह समाजसेवी ने कहा कि रोहतगी पटना महिला मंडल ने योगा के साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जो कार्य किया है वो सराहनीय है। शोभा गुप्ता, संस्थापिका, राधेश्याम परिवार ने कहा कि ऐसे कैंप से महिलाओं को बल मिलता हैं जो हमेशा लगने चाहिए।

वहीं डॉ. कृति रोहतगी, रीता रस्तोगी, मीनू रस्तोगी, गीतांजलि हिमांशु, स्वप्निल रोहतगी, अजय केशरी, अन्नू कसेरा, डॉ. विनोद अवस्थी को समाजसेवा क़े क्षेत्र में विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। अतिथियों ने सभी शिक्षकों व बच्चों को सर्टिफिकेट व मेमेंटो देकर पुरस्कृत किया. मंच संचालन नताशा रोहतगी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मालिनी रोहतगी ने किया। इस मौके पर मंजू रोहतगी, शिल्पी रोहतगी, इति रोहतगी, अलका रोहतगी, प्रज्ञा रोहतगी, मीना रोहतगी, हर्षिता रस्तोगी, नूपुर मारवाड़ी, सारिका, पायल, ममता, विनीता, सोनी, राजनाथ रस्तोगी, अखिल रस्तोगी, सुजीत कसेरा, नितिन राजा, संतोष सावन समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन