फुलवारी शरीफ, अजित। बिहार सरकार के मध् निषेध निबंधन उत्पाद विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने फुलवारी शरीफ के वाल्मी के पास एक निजी होटल में विभागीय समीक्षा बैठक की. इस समीक्षा में सचिव-सह-आयुक्त निबंधन, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के विनोद सिंह गुंजियाल के साथ-साथ उपायुक्त उत्पाद, साहायक आयुक्त एवं अधीक्षक मद्य निषेध सभी जिलों से उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में केमिस्ट मंनुअल का अनावरण मंत्री द्वारा किया गया.वैठक में माननीय मंत्री जी को उत्पाद विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।
अधिकारियों ने मंत्री जी को बताया कि अवैध शराब की रिकवरी के लिये विभाग द्वारा ड्रोन, सुनिटर डॉग , मोटर बोट जैसे तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. इस बैठक में गुणात्मक सुधार के लिये विभाग में पदस्थापित अधिकारियों द्वारा कई सलाह पर भी चर्चा किया गया. मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को ईमानदारी से शराबबंदी की सफलता के लिए काम करने का निर्देश दिया।
इस कार्यक्रम में मंत्री के अलावे सचिव उत्पाद विभाग विनोद सिंह गुंजियाल संयुक्त सचिव निरंजन कुमार संयुक्त आयुक्त कृष्ण कुमार एवं विभिन्न जिला से आये हुये सहायक आयुक्त एवं अधीक्षक मद्य निषेध उपस्थित थे।