बिहार

लावारिस महिला को परिजनों से मिलाया, मानवता का मिसाल बना : मनोज सोनी

Advertisements
Ad 5

अररिया, रंजीत ठाकुर : कहता है अगर दिल में कुछ करने की जज्बा हो और सेवा करने कि इच्छा शक्ति मजबूत हो तो आप हर मुकाम को पा सकते हैं । ऐसा ही कुछ बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी के द्वारा देखा जा रहा है वे आए दिन समाज सेवा के लिए तन मन धन और समर्पित भाव से निस्वार्थ होकर लोगों की सेवा में लगे रहते हैं । फारबिसगंज के दीनदयाल चौक के नजदीक रोड किनारे जमीन पर एक महिला सोई थी ठंड से कांप रही थी किसी ने बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी को इसकी सूचना दी श्री सोनी तुरंत पहुंच कर उस महिला को उठाया पूछे जाने पर महिला ने अपना नाम निखत परवीन और घर बंगाल के मालदा बताया महिला भूख और ठंड की मार दोनों से एक साथ लड़ रही थी।

ऐसी स्थिति में मानो उस महिला के लिए मनोज सोनी ईश्वर के रूप में मिल गए। श्री सोनी बिना देर किए उस लावारिस महिला को अपने कार्यकर्ताओं के साथ उसे लेकर और खाना पीना खिलाकर ओढ़ने के लिए चादर और पहनने के लिए चप्पल का व्यवस्था करते हुए फारबिसगंज के रेलवे स्टेशन पर रात्रि विश्राम का अच्छा व्यवस्था कर दिया । श्री सोनी ने लावारिस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया चार दिन बीतने के बाद महिला के परिवार के सदस्य सोशल मीडिया पर श्री सोनी से संपर्क किया और पहुंच गया फारबिसगंज।

Advertisements
Ad 1

उसके बाद सोनी ने उस महिला को उसके परिजन के हवाले किया । इस सेवा कार्य से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है श्री सोनी का चारों ओर लोग सराहना कर रहे हैं । वहीं बजरंग दल के पूर्व संयोजक मनोज सोनी ने कहा सनातन धर्म शांति और प्रेम का संदेश हमेशा देते आ रहे हैं जिस इंसान को राष्ट्र से प्यार नहीं है वह मनुष्य के गिनती में नहीं आता है । मौके पर उपस्थित बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी, विक्रम राय, विशाल देव, विकास श्रीवास्तव, यशवंत शर्मा, कृष्णा पासवान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

गौरीचक में छापामारी, 30 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ चार गिरफ्तार!

मिट्टी की सेहत बचाना सभी का दायित्व, किसानों को हर सुविधा मिलेगा : कृषि मंत्री

error: