बिहार

बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित

Advertisements
Ad 5

[Edited By: Robin Raj]

Advertisements
Ad 1

पटनासिटी: आज इनरव्हील पटना सिटी के द्वारा बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच गंगा किनारे दुल्ली घाट, मित्तन घाट, कंगन घाट पर राहत सामग्री वितरित किया गया. क्लब की अध्यक्ष रुचि अरोड़ा ने बताया सेवा ही धर्म है के विचारों पर चलते हुए इनरव्हील सदैव सेवा के कार्यो मे अग्रणी रहा है इसी के मद्देनजर आज बाढ़ पीड़ितों के बीच आटा, चावल, चूड़ा, गुड़, बिस्कुट, दालमोट, मोमबत्ती, माचिस आदि सामग्री वितरित की गई। क्लब के द्वारा 200 झोला दिया गया। हम सबने एक दिन पहले निरीक्षण किया कि कहाँ कहाँ जरूरतमंद हैं।जगह चिह्नित की गई।सचिव ममता शर्मा ने कहा कि यह एक प्रयास है पीड़ितों को राहत पहुचाने का आगे भी इस तरह का सेवा का कार्य जारी रहेगा। हमारी सामाजिक संस्था हमेशा सेवा के कार्य मे आगे रहती है। इस महान कार्य मे सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा. इस कार्य मे अध्यक्ष रुचि अरोड़ा, सचिव ममता शर्मा, उपाध्यक्ष रश्मि अरोड़ा, लता कपूर, सुधा गुप्ता, सुप्रिया जयसवाल, यामिनी मित्तल, रीता रस्तोगी, रेनु जयसवाल, रत्ना जायसवाल,रेखा लोहानी आदि सदस्याएं उपस्थित थी।

Related posts

मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ समापन

उन्नत आर्थोपेडिक उत्कृष्टता की ओर : AIIMS पटना में आयोजित हुआ हिप आर्थ्रोप्लास्टी CME 2025

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मान समारोह : प्रदीप काश

error: