बिहार

रामलला के वकील रविशंकर प्रसाद का घर हुआ राममय

पटना, (न्यूज क्राइम 24) पूर्व केंद्रीय मंत्री, पटना साहिब सांसद एवं रामलला के वकील रहे श्री रविशंकर प्रसाद जी के पटना स्थित आवास पर अयोध्या में भव्य दिव्य श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर भजन कीर्तन आयोजित की गई और प्रसाद का वितरण किया गया।

श्री प्रसाद के मुख्य द्वार पर भगवान श्री राम जी और अयोध्या मंदिर का झांकी लगी हुई थी । जिस पर बच्चे, बच्चियां तथा मोहल्ले के तमाम लोग सेल्फी ले रहे है। पूरा क्षेत्र भगवा झंडे और भजन कीर्तन से राममय हो गया और श्रोतागण भजन कीर्तन में ध्यानविभोर थे। श्री प्रसाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल थे तो वही उनके घर को पूरे लाइटिंग और दीपक से सजाया गया था।

Advertisements
Ad 1

श्री प्रसाद ने अपने वक्तव्य में समस्त क्षेत्रवासियों को इस शुभ दिन पर शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसा अलौकिक, अद्वितीय और ऐतिहासिक क्षण जो जीवन में विरले ही आते है। 500 वर्षो के प्रतीक्षा के बाद प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर आज प्राण प्रतिष्ठा पाया। मेरा परम सौभाग्य प्रभु श्रीराम मंदिर के महान प्रयास में मुझे एक रामभक्त, कारसेवक, अधिवक्ता तीनों रूप में सहयोग करने का परम सौभाग्य मिला।

आज मैं जब अयोध्या में श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के इस गौरवपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित था तो मन बहुत प्रफुल्लित भी था और भावुक भी था। सैकड़ों वर्षों की तपस्या आज सफल हुई। आज बहुत ही भव्य कार्यक्रम था। देश और दुनिया के सारे जाने-माने लोग उपस्थित थे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भाषण जो एक संत, एक रामभक्त, एक दूरदर्शी राजनेता और एक सशक्त भारत के मार्गदर्शक को सुनकर आदरणीय नरेंद्र मोदी जी पर बहुत गर्व हुआ। उनका अभिनन्दन करता हूं।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

error: