तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): आज तलवाड़ा के बी. बी.एम. बी अस्पताल मे कोरोना महामारी के समापन हेतु टीकाकरण का हल्का विधायक दसूहा श्री अरुण डोगरा जी की उपस्थिति में आरम्भ हुआ ।
डोगरा ने कहा पंजाब में मोहाली अस्पताल में दर्जा चार के मुलाजिम सुरजीत सिंह से कोरोना के इलाज हेतु टीकाकरण की शुरुआत पहले ही की जा चुकी है । उन्होंने बताया कि वे पूरी तरह तंदुरुस्त हैं। उन्होंने लोगों से टीकाकरण के लिए आगे आने की अपील की। कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस महामारी को हराने के लिए हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी मोहन लाल एवम् सरपंच राम प्रसाद, उप प्रधान नगर पंचायत जोगिंदर पाल ,पार्षद मुनीश चड्डा,पार्षद सनी अरोड़ा,पार्षद परमिंदर कौर,पार्षद पवन शर्मा विजय शर्मा, एस एम् ओ मेहता जी एवम् अस्पताल स्टाफ थे।