यूपी, (न्यूज क्राइम 24) महिला उद्यमिता को बढावा देने हेतु वर्कींग वुमेन समित एवं शक्ति वन्दन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन जिसमे 100 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया | आपलेंट माल एवं महिला प्रशिक्षण संस्थान के सोजन्य से आपलेंट माल में आज अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया ,ज़िसमे वर्कींग वुमेन समित एवं शक्ति वन्दन सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम से राष्ट्रिय स्तर की अनेको दिग्गज महिलाओं ने कार्यक्रम में वक्ता के रुप अपनी भूमिका निभाई, ज़िसमे मुख्य रुप से पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट एडवोकेट गीतांजली वाधवा एसेड़ अटैक फाइटर शाइना जी
जिसमे इनकी 19 सर्जरी हो चुकी है ,महिला आयोग , एम.के.चन्द्रा जी महिला विकास मंत्रालय, ड़ा.निलम सागर दिल्ली शिक्षा विभाग से कमलजीत वर्मा जी,आपलेंट माल मेनेजर मुक्तेश्वर मिश्रा जी,लाईव टी.वी. होस्ट जगप्रित कौर ,आशिमा जी ,ड़ा.रिचा महिला मोर्चा,पत्रकार सुनिता उपाध्याय,प्रिती मिश्रा श्वेता गोयल एवं ज्योती शर्मा आदि अनेको विख्यात लोग शामिल हुये ,महिला प्रशिक्षण संस्थान की संस्थापिका शैली ने महिलाओं को रोजगारो ओर महिला उद्यमियों को बढावा देने हेतु कार्यक्रम में सौ से अधिक कामकाजी महिलाओं को प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया ज़िसमे अनेको प्रतिष्ठित महिला उद्यमि , सुरक्षाकर्मी महिलायें,हाउसकीपर महिला कर्मी ,सिनेमा कर्मी,मेकप आर्टिस्ट आदि शामिल हुई।
आपलेंट माल जोईन्ट डायरेक्टर राहुल मित्तल जी ने महिला दिवस कार्यक्रम में सेवाभाव से बेटियों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भरते हुये कार्यक्रम को पूर्ण रुप से सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया महिला प्रशिक्षण संस्थान की संस्थापिका शैली ने कहा की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं की सामाजिक,आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का जश्न मनाने का एक वैश्विक दिवस है। यह दिन महिलाओं की समानता में तेजी लाने के लिए कारवाई के आह्वान का भी प्रतीक है।
शैली ने कहा की अधिकतर महिला संचालित कंपनियां छोटे पैमाने पर हैं और उनमें से करीब 79% स्लेफ़-फाइनेंस्ड हैं,वर्कींग वुमेन समित करने का उनका मुख्य उद्देश्य यह है की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाये,विविध प्रतिभाओं को भर्ती करना, बनाए रखना और विकसित किया जाये भारत को $5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने के लिये, महिलाओं द्वारा उद्यमिता को इसके आर्थिक विकास में एक बड़ी भूमिका निभानी चाहिये। कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया।सभी को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं शैली संस्थापिका महिला प्रशिक्षण संस्थान।