अररिया, रंजीत ठाकुर। बुधवार 20 दिसंबर को एसएसबी के 60वें स्थापना दिवस पर 56वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय बथनाहा में हुआ कार्यक्रम का आयोजन। सर्वप्रथम कार्यवाहक कमांडेंट कस्तूरी लाल, (द्वितीय कमान अधिकारी) के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल के ध्वज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा महानिदेशक महोदया द्वारा दिए गए शुभकामना संदेश को समस्त जवानों को पढ़कर सुनाया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा सशस्त्र सीमा बल के स्थापना के 60वें वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गौरव पूर्ण उपलब्धियों को बताते हुए सभी जवानों को उनके परिवार सहित हार्दिक शुभकामनाएं दी गई ।
साथ ही सभी जवान से कहा कि बल के ध्येय वाक्य सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व को हमेशा ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव तत्पर रहें। इस वर्ष के दौरान अतिरिक्त, उत्कृष्ट व सराहनीय सेवा देने के कारण विभिन्न पदक, प्रशंसा पत्र व पुरस्कार से पुरस्कृत जवानों को कस्तूरी लाल द्वारा उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर वाहिनी मुख्यालय में टीम ए और टीम बी के बीच रस्सा कशी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । तत्पश्चात समस्त अधिकारी व जवान सहित एक साथ बड़े खाने में शामिल हुए। मौके पर 56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के उप कमांडेंट दीपक साही, उप कमांडेंट पूर्णेन्दु प्रभाकर, सहायक कमांडेंट डॉक्टर (मिस) लीला, निरीक्षक (प्रशासन) सुनील कुमार, सहायक उप निरीक्षक दीपक राजवंशी एवं समस्त महिला व पुरूष जवान उपस्थित थे।