उत्तरप्रदेश

नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ की तैयारी पूरी, कलश यात्रा शुक्रवार को

बलिया(संजय, धनेश): विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के जनऊपुर गांव स्थित हुलहुल बाबा के स्थान पर 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलने वाली नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ की तैयारी पुरी कर ली गई है। शुक्रवार को सुबह यज्ञ स्थल से कलश यात्रा के साथ यज्ञ शुरू होगी। महायज्ञ हुलहुल बाबा के महंथ बालक दास जी के नेतृत्व में जनता के सहयोग से जनऊपुर गांव के दक्षिण स्थित पाताल गंगा के पावन तट पर आयोजित होगा। बालक दास ने बताया कि महायज्ञ में काशी के आचार्य यज्ञेश जी पाण्डेय एवं गनेश जी तिवारी होगें। वृन्दावन की रासलीला पार्टी अपनी प्रस्तुति देगी। कथावाचक अनाम दास जी महाराज भी यज्ञ स्थल पर पहुंच चुके है। मनोरंजन के लिए यज्ञ स्थल पर भव्य मेला के साथ ही मीना बाजार की दुकानें सजाने में दुकानदार जुटे हुए है। इसमें काफी संख्या में साधु संत भी आमंत्रित किए गए है,उनकी स्वीकृति मिल चुकी है। आचार्यो, कलाकारों को ठहरने के लिए अलग समुचित व्यवस्था की गई है. इसका प्रचार प्रसार भी दूर-दूर तक किया गया है.

Advertisements
Ad 1

कलश यात्रा की तैयारी:

शुक्रवार को अल सुबह कलश यात्रा यज्ञ मण्डप से निकाली जाएगी। इसमें दर्जनों वाहन, हाथी,घोड़े, बैण्ड पार्टी के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लेगें। 501 कन्याएं कलश उठाएंगी।

Related posts

महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया : रीना त्रिपाठी

अदम्य साहसी और विलक्षण पराक्रमी स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को हमेशा शान से जीने की प्रेरणा दी

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर बलिया में भी जनाक्रोश

error: