बिहार

जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन उत्तर बिहार प्रदेशकार्यसमिति की बैठक

अररिया, रंजीत ठाकुर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का दो दिवसीय उत्तर बिहार प्रदेशकार्यसमिति बैठक आगामी 28 एवं 29 सितम्बर को बेगूसराय जिला के एपीएसम कॉलेज बरौनी में आयोजित होगा। उक्त बातें फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने यहाँ एक निजी विद्यालय में राष्ट्रीय सचिव विमल यादव की उपस्तिथि में आयोजित अररिया जिला कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि इस दो दिवसीय प्रांतीय बैठक में आगामी 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के बीच सीमावर्ती जिलों में निकलने वाली हिंदू स्वाभिमान यात्रा की तैयारी की समीक्षा के साथ बिहार सहित संपूर्ण देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकर जेएसएफ द्वारा चलाये जाने वाले जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम,सहित वर्तमान संगठनात्मक स्तिथि की समीक्षा के साथ आगामी संगठन विस्तार की योजना पर व्यपाक चर्चा उपरांत रूपरेखा तय की जाएगी।

Advertisements
Ad 2

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव विमल यादव ने कहा कि प्रदेशकार्यसमिति बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने हेतु जेएसएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ,राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी, के साथ-साथ राष्ट्रीय संरक्षक आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य इंद्रेश कुमार, राष्ट्रीय मार्गदर्शक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। इस मौके पर बैठक में प्रदेश महासचिव सुबोधमोहन ठाकुर प्रदेश महासचिव महिला विंग शिवानी सिंह, प्रदेश सचिव सत्यवान मालाकार, प्रदेश सह संयोजक विभाष झा, प्रदेश कोषाध्यक्ष वीरेंद्र मेहता जिला अध्यक्ष उमेश राणा जिला संयोजक संदीप कुमार सहित अनेकों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में विभिन्न प्रकार की जांच एवं इलाज की सुविधा सहजता से उपलब्ध

नवादा में आगजनी की घटना को जातीय रंग देना गलत : शीला मंडल

बिना सुरक्षा किट के बिजली तार मोरम्मति करने क्यूल नदी में उतरा मजदूर डूबा, 24 घंटे बाद मिला शव