पटना, न्यूज़ क्राइम 24। पुलिस मुख्यालय से एक बड़ी ख़बर सामने आरही हैं जहां पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक एसएसपी राजीव मिश्रा ने तबादले का आदेश जारी किया है। एसएसपी राजीव मिश्रा की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक पुलिस केंद्र पटना में विजय कुमार गुप्ता, चेतनानंद झा, निहार भूषण, सत्येन्द्र कुमार साही, किशोरी सहचरी, शेरसिंह यादव, जहाँगीर आलम खा, प्रमोद कुमार, रामशंकर सिंह, गौरी शंकर गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता को भेजा गया है।

धर्मेंद्र कुमार को पालीगंज का थानेदार बनाया गया है। उत्तम कुमार को शाहपुर थानाध्यक्ष, अथमलगोला के थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को दीदारगंज, श्रीकृष्णापुरी थाने में तैनात क.अ.नि पिंकी प्रसाद को बुद्धाकालोनी का थानाध्यक्ष बनाया गया है। कदमकुआं थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार को पाटलिपुत्र, नेउरा थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी को महिला थाना का थानेदार बनाया गया है। नागमणि को सुल्तानगंज का थाना प्रभारी बनाया गया। कदमकुआँ के कुंदन कुमार सिंह, रामकृष्ण नगर के सुमन कुमार, मालसलामी के सत्येंद्र कुमार, शास्त्रीनगर के धर्मेंद्र कुमार, मेहंदीगंज के श्रीकांत कुमार और चौक थाना का पदभार अनिरुद्ध कुमार को सौंपा गया हैं।