पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए पटना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को बीती रात्रि आलमगंज थाना की पुलिस गस्ती कर रही थी उसी समय शेरशाह रोड स्थित सकरी गली मोड़ के पास दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े, पुलिस की गाड़ी देख कर दोनो व्यक्ति भागने लगे जिसे दल-बल के द्वारा खदेड़ कर दोनों को पकड़ा गया। जब उसके बदन की तलाशी ली गई तो शुभम कुमार के पास से एक देसी लोडेड कट्टा बरामद हुआ तथा दूसरे बिट्टू कुमार के पास से एक जिंदा गोली एवं चोरी का मोबाइल बरामद हुआ।
पूछताछ किया गया तो पकड़ाए दोनों व्यक्ति ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर जो लोग निकलते उन्हें हथियार दिखाकर लूटपाट करते और लूटे गए पैसों से नए साल के प्रथम दिन खूब मस्ती करते। पूछताछ में यह दोनों बताएं कि यह पूर्व में भी सुल्तानगंज और आलमगंज से चोरी और छीनतोड़ी के केस में जेल जा चुके हैं। पकड़ाए व्यक्ति में से एक का नाम बिट्टू कुमार उर्फ रोशन राज पिता संजय प्रसाद साकिन महम्मदपुर थाना सुल्तानगंज जिला पटना एवं दूसरे व्यक्ति का नाम शुभम कुमार पिता विजय प्रसाद साकिन त्रिपोलिया थाना आलमगंज जिला पटना बताया। दोनो शातिर छीनतोर है। पूछताछ में यह दोनो ने बताया की ये गांधी सेतु बैरियर के नीचे टेम्पु से रात्रि में चलने वाले राहगीर के साथ टेंपू चालक से सेटिंग कर लूट पाट भी करता है। ये दोनो टेंपू पर ड्राइवर के अगल बगल में बैठ जाते है और सुनसान जगह पर ले जाकर हथियार दिखाकर लुट पाट करते है।