झारखण्ड (न्यूज़ क्राइम 24):धनबाद कतरास थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव के नेतृत्व में तेतुलमारी पुलिस ने वेस्ट मुडीडीह काटा के समीप से देर रात 3 जुआरी को जुवा खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
वही तेतुलमारी थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव ने बताया कि बीते कई दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी।उसी के आधार पर सोमवार की रात उक्त स्थल पर धावा बोलकर अवैध धंधेबाजों के खिलाफ करवाई करते हुये मनोज चौहान, संजय चौहान ,बबलू पंडित को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही जुआ स्थल से खुला तास व एक सेट पैक तास के अलावे नगद के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तीनो तेतुलमारी थानां क्षेत्र के निवासी है ।