बिहार

56वीं वहिनी द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए किया गया पौधारोपण

अररिया, रंजीत ठाकुर भारत नेपाल सीमा पर तैनात अररिया जिला अंतर्गत 56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा द्वारा सीमाओं की सुरक्षा के अतिरिक्त सृष्टि जीवन की रक्षा हेतु पर्यावरण को सुरक्षित करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण अभियान के तहत हजारों की संख्या में पौधे सीमावर्ती गांव के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों एवं बाह्य सीमा चौकी के कैंपस में पौधरोपण किए जाते हैं ।

इसी कड़ी आज शनिवार को पर्यावरण की रक्षा हेतु सुरेन्द्र विक्रम,कमांडेंट, 56 वीं वाहिनी के निर्देशन में वाहिनी एवं समस्त बाह्य सीमा चौकी स्तर तक समस्त अधिकारीयों, कार्मिकों एवं ग्रामीणों एवं संदीक्षा सदस्याओं द्वारा किया गया पौधारोपण कार्यक्रम। वर्ष 2024 में 15,000 पौधे लगाने का लक्ष्य 56 वीं वाहिनी द्वारा रखा गया है, जिसे स-समय पौधारोपण किया जाएगा।

Advertisements
Ad 1

समस्त बाह्य सीमा चौकी स्तर तक विभिन्न सरकारी विद्यालयों में स्कूली बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया गया एवं वाहिनी मुख्यालय के आवासीय परिसर में संदीक्षा सदस्याओं व महिला कार्मिकों द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधों का पौधरोपण किया गया। इस पौधारोपण कार्यक्रम में 56 वीं के वाहिनी की संदीक्षा सदस्याएं, 56 वीं वहिनी के कार्यक्षेत्र में कंपनी कमांडर/प्रभारी बाह्य सीमा चौकी के कमांडर व कार्मिक, स्कूली शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। इस पौधारोपण कार्यक्रम से स्थानीय ग्रामीणों में काफी सकारात्मक प्रभाव देखा गया उन्होंने भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।

Related posts

तरूणोदय ग्लोबल स्कूल में बच्चों का होली मिलन समारोह

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

error: