पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): होली पर्व में शांति व सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस अपराधियों की धर पकड़ करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में पटना सिटी के खाजेकलां थाना की पुलिस ने एक अपराधी को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। वही इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि काले हनुमान मंदिर के समीप एक अपराधी हथियार के साथ घूम रहा है। वही पुलिस ने छापेमारी कर शिवम कुमार नामक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। वही उसके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है।
next post