बिहार

फुलकाहा एसएसबी ने नेपाल निर्मित 54 लीटर शराब, 3200 भारतीय मुद्रा सहित एक व्यक्ति को धरदबोचा

अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड से सटे इंडो-नेपाल सीमा पर अवस्थित फुलकाहा एसएसबी कैंप के जवानों ने मंगलवार की सुबह सीमा स्तंभ संख्या-188/4 मानिकपुर गांव के समीप सुबह करीब 07:20बजे नाका ड्यूटी से वापस आने के क्रम में नेपाल के तरफ से एक व्यक्ति माथे पर एक बोरी लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया, जवानों ने उक्त व्यक्ति को शक के आधार पर रोक कर बोरी का तलाशी लिया तो बोरी के अंदर से नेपाल निर्मित दिलवाले नामक 180 बोतल शराब बरामद हुआ जिसे जप्त कर, व्यक्ति को हिरासत में लेकर फुलकाहा कैंप लाया जहां पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम धीरज कुमार पिता ललन यादव,साकिन खैरा चंदा वार्ड-04 थाना नरपतगंज निवासी बताया है।

Advertisements
Ad 2

जप्त शराब व हिरासत में लिए गए व्यक्ति का कागजी कार्रवाई कर फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया।एसएसबी जवानों के द्वारा यह कार्रवाई कैंप प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह भंडारी के निर्देश पर आरक्षी दिनेश कुमार मीणा,हरफूल यादव,अमित विश्वास,सिकेन्द्र कुमार तिग्गा,ने की है। वहीं फुलकाहा थाना पुलिस ने उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत अररिया भेजनें की तैयारी में जुट गई है।

Related posts

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

पूर्व वरीय आईएएस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी