जमुई(मो० अंजुम आलम): लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिघरा पेट्रोलपंप पर शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने पेट्रोलपंप कर्मी के साथ छिनतई का प्रयास किया। जब पैसे से भरे बैग को छिनने में लुटेरा असफल हो गया तो कर्मी पर लगातार तीन गोली चला दी। एक गोली तो नहीं लगी लेकिन दूसरा गोली युवक के दाहिने हाथ को छूते हुए पार हो गई जबकि तीसरा गोली दाहिने जांघ को छूते हुए निकल गई। इस दौरान तीनो अज्ञात युवक मौके से फरार हो गया। घायल पेट्रोल पंप कर्मी को इलाज के लिए पेट्रोल पंप संचालक द्वारा सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर देवेंद्र कुमार द्वारा घायल युवक का इलाज किया जा रहा है। घायल युवक ने बताया कि वह हमेशा की तरह दिघरा स्थित प्रसाद पेट्रोल पंप पर वाहनों में तेल भरने का कार्य कर कर रहा था। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक आया और पहले 3 सौ रुपया का तेल बाइक में डलवा लिया उसके बाद पैसे से भरे बैग को छीनने लगा। हालांकि इस दौरान कुछ देर तक दोनों के बीच छीना झपटी चलती रहे लेकिन जब बैग छीनने में लुटेरा असफल हो गया तो लगातार तीन फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली जिश्म को छूते हुए निकल गई। इधर सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। वहीं पेट्रोलपंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी गहन जांच की जा रही है। फिलहाल तीनो युवकों की पहचान नहीं हो पाई है.
घटना की जानकारी मिली है। घटना के हर पहलुओं पर जांच की जा रही है साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मृत्युंजय पंडित, थानाध्यक्ष लक्ष्मीपुर