तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): वार्ड नंबर 7, नगर कौंसिल तलवाड़ा की लिंक सड़के जो तलवाड़ा के दो स्कूलो सर्वहितकारी और DAV और प्राइवेट कोलोनी और लक्ष्मी नारायण मंदिर हॉल को जोड़ती है उसकी हालात बदहाल होने के वज़ह से वहाँ के स्थानय लोगों दोबारा निराशा वयक्त की गई | इस मौके को देखने आम आदमी पार्टी तलवाड़ा की टीम वहाँ पहुँची | इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी के स्टेट सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर अंकुश सूद ने दी | उन्होंने कहा की लोगों की नाराज़गी जायज़ है क्युकि बारिश के समय यही सड़कों से गुज़रना काफी मुश्किल रहता है जिस से दोनों स्कूलों के छात्र भी परेशान होते है। उन्होंने कहा की जल्द इस समस्या को नगर कौंसिल प्रधान जी के समक्ष रखेंगे और उनसे जल्द bbmb से NOC ले कर इस सड़क का निर्माण करवाने की अपील करेंगे। इस मौके पर युवा नेता प्रिंस गिल , शेखर ,विनोद गंगा , रमन , दीपक , राजा , सीनियर नेता किशोरी लाल और भी कई वर्कर मौजूद थे।