बिहार

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना AIIMS जैसी इलाज की सुविधा मिलेगी

पटना(अजित यादव): ईएसआईसी फाउंडेशन डे पखवारा के अंतिम दिन बिहटा में सांसद राम कृपाल यादव ने 8 बेड के ट्रॉमा सेंटर, बच्चों के 6 बेड के पीकू, 8 बेड के पेन और पैलियेटिव केयर यूनिट तथा 6 बेड की क्षमता वाले रेस्पिरेटरी आईसीयू का फीता कटकर उद्घाटन किया।

सांसद ने कहा कि पिछले दिनों ट्रॉमा सेंटर और बीमित कर्मचारी के अलावे आम लोगों को इलाज की सुविधा को लगातार चालू रखने का अनुरोध केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से अनुरोध किया था। जिसपर केंद्र सरकार ने अपनी सहमति दी और आज ट्रॉमा सेंटर चालू हो गया तथा आम लोगों के इलाज की सुविधा एक साल के लिए भी बढ़ा दिया गया।

Advertisements
Ad 1

यह एक बहुत बड़ा तोहफा प्रधान मंत्री मोदी ने पटना ग्रामीण सहित शाहाबाद के सभी जिलों को दिया है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पटना एम्स जैसी इलाज की सुविधा ईएसआईसी बिहटा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मिलेगी। इस संस्थान के विश्वसनीयता इस बात से साबित होती है की पिछले एक साल में ओपीडी मरीजों की संख्या 1.50 से दुगुणा अधिक होकर 3.25 लाख प्रति साल हो गई है।

सांसद ने इस अवसर पर राज्य सरकार से मांग किया की बियाडा की 2.5 एकड़ खाली जमीन को आईएसआईसी को सौंपी जाय जिसपर कैंसर रिसर्च सेंटर और मरीजों के परिजनों के लिए आश्रय स्थल का निर्माण किया जा सके।
इस अवसर पर संस्थान के डीन डा बी के विश्वास, अधीक्षक डा संध्या गुर्जर, डिप्टी डायरेक्टर मुकेश, आईआईटी बिहटा के फैकल्टी डा पापिया, एनडीआरएफ बिहटा के डिप्टी कमांडेंट डा हरविंदर सिंह, संस्थान के इंजीनियरिंग विभाग के हेड अमित, भाजपा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव

error: