बिहार

प्रधानमंत्री मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली मन की बात कार्यक्रम के 111 वें कड़ी को लोगों ने सुना

अररिया, रंजीत ठाकुर  मन की बात के जरिये प्रधानमंत्री का संवाद भारत के समग्र विकास का प्रतिबिंब व शासन में जन भागीदारी के अभिव्यक्ति को दर्शाता है उक्त बातें भाजयुमो नेता व विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार ने भाजयूमो नगर अध्यक्ष किशन शर्मा के अगुवाई में प्रधानमंत्री मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली मन की बात कार्यक्रम के 111वें कड़ी को बूथ संख्या 151 पर भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ताओं संग रेडियो पर श्रवण व उनके विचारों को अंगीकार करने का संकल्प लेने के उपरांत कही।

विधानसभा प्रभारी श्री कुमार ने पीएम के संबोधन की खास बातों का उल्लेख करते हुए कहा की उन्होंने मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव, हूल दिवस, भगवान जगनाथरथयात्रा, अमरनाथ यात्रा, कुवैत रेडियोके हिंदी शो लोकल प्रोडक्टस तथा पर्यावरण एवं योग दिवस की चर्चा करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु बीते दिनों शुरू किये गए एक विशेष अभियान एक पेड़ माँ के नाम पर प्रकाश डाला वहीं अमर शहीद सिद्धों कान्हो के साहस व पराक्रम से जुडे हूल दिवस की ऐतिहासिक बातों की चर्चा की।पीएम ने आगामी 26 जुलाई से पेरिस में शुरू हो रहे ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए देश वासियों से हैश टैग #cheer4bharat के जरिये खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की बात कही साथ ही उन्होंने आकाशवाणी के संस्कृत बुलेटिन के 50 साल पूरे होने जहाँ ऑल इंडिया रेडियो को बधाई दिया वहीं आंध्रप्रदेश के अल्लुरी सीता राम राजू जिले में आदिवासी भाई बहनों द्वारा अरकू कॉफी की खेती के लिए सराहना करते हुए लोकल फ़ॉर लोकल प्रोडाक्टस को बढ़ावा देने का अपील किया।

Advertisements
Ad 2

इस मौके पर भाजयूमो जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, नगर अध्यक्ष किशन शर्मा,मंडल प्रभारी विपुल सिंह, आदित्य शर्मा,प्रमोद साह,गौरी शंकर शर्मा, जितेंद्र साह, मोनू रजक,अजित कुमार, शंकर कुमार, फूलो मण्डल, मुन्ना चौधरी आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

अज्ञात अपराधियों ने मासूम बच्ची को गोली मारकर हत्या!

डीएम ने की भू-अर्जन मामलों की समीक्षा

दुर्गा माता मंदिर के पूर्व अध्यक्ष का निधन से अपूर्णीय क्षति – मनोज सोनी