पटनासिटी(रॉबिन राज, न्यूज़ क्राइम 24): आगामी 13 व 14 अप्रैल को मनाए जाने वाले पटना वैशाखी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, सिटी एसपी अमित शरण मंगलवार की शाम को मंगल तालाब स्थित सिटी स्कूल के मैदान में पहुँचे। वही पटना सिटी एसडीओ मुकेश रंजन भी मौजूद थे। जहां सिटी स्कूल के मैदान का निरीक्षण कर चौक थाना पहुँचकर बैठक की। इस मौके पर पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि 13 और 14 अप्रैल को मनाए जाने वाले वैशाखी महोत्सव को लेकर बैठक की गई है। वही उन्होंने बताया कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण की वजह से महोत्सव नही मनाया गया लेकिन इस बार महोत्सव को लेकर तैयारी चल रही है। जिसको लेकर तैयारी का निरीक्षण भी किया जा रहा है।