पटना, न्यूज़ क्राइम 24। इनदिनों लोग भीषण गर्मी और लू से बेहाल है। सड़कों पर निकलना मुहाल हो गया है। राज्य के अंदर अधिकतम तापमान में फिर से बढ़ोतरी देखि जा रही हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे आम लोगों को इस भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं इस बीच भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल, कोचिंग संस्थान, कॉलेजों में छात्रों का बुरा हाल देखा जा रहा है। गर्मी से बच्चे बेहोश हो जा रहे हैं। ऐसे में बिहार की सरकार ने स्कूल, कोचिंग संस्थान, आंगनवाड़ी केंद्र को 15 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
वहीं पटना जिलाधिकारी ने बुधवार को बड़ा आदेश जारी किया है। पटना के सभी कोचिंग संस्थानों को 15 जून तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। जिले में पड़ रहे हीटवेब को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इसके पहले गर्मी के कारण सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ था। अब उसी क्रम में कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है. इसके तहत हर प्रकार के कोचिग संस्थान 15 जून तक बंद रखेंगे।